यादव सिंह पर कसा सीबीआई का शिकंजा

yadavsingh
लखनऊ। नोएडा विकास प्राधिकरण के पूर्व चीफ इंजीनियर के खिलाफ सीबीआई जल्द ही केस दर्ज करने वाली है। नई दिल्ली स्थित सीबीआई मुख्यालय ने यादव सिंह की काली कमाई का पता लगाने के लिए ठोस रणनीति तैयार कर ली है। पिछले तीन दिनों के दौरान सीबीआई के वरिष्ठ अधिकारियों ने हाईकोर्ट के आदेश का गहन परीक्षण करने के बाद केस दर्ज किए जाने की सहमति दे दी है। सीबीआई के सूत्रों की माने तो एक-दो दिन के भीतर यादव सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर लिया जाएगा। इसके बाद सीबीआई यादव सिंह व उनके करीबियों के ठिकानों को खंगालने का काम शुरू करेगी।
यादव सिंह की काली कमाई का पता लगाने का जिम्मा हाईकोर्ट ने सीबीआई को सौंपा है। हाईकोर्ट ने अपने आदेश में यादव सिंह सिंडीकेट की 25 कंपनियों का जिक्र भी किया है। साथ ही यादव सिंह और उनके करीबियों के नाम पर नोएडा और ग्रेटर नोएडा में खरीदे गये 320 प्लाटों को बिल्डरों व उद्योगपतियों को ऊंचे दामों पर बेचे जाने का भी उल्लेख है। पैसे के दम पर तमाम राजनेताओं को कठपुतली बनाने वाले यादव सिंह की अकूत संपदा को देखते हुए हाईकोर्ट ने इस मामले की जांच सीबीआई के सुपुर्द की थी। अब सीबीआई उन तमाम लोगों की फेहरिस्त तैयार करेगी जिनके कारोबारी संबंध यादव सिंह से थे। इनमें कई बड़े राजनेता, ब्यूरोक्रेट्स, बिल्डर व ठेकेदार शामिल हैं। सीबीआई ने आयकर विभाग से भी यादव सिंह के ठिकानों पर मारे गये छापों के दौरान जुटाई गयी जानकारियां हासिल कर ली हैं।