छेडख़ानी का किया विरोध: हुई हत्या

फिरोजाबाद (उप्र)। फिरोजाबाद के थाना रसूलपुर क्षेत्र में शुक्रवार देर रात छेडख़ानी का विरोध करने पर एक छात्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई।पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को हिरासत में लिया है।पुलिस ने बताया कि रसूलपुर थाना क्षेत्र में रहने वाली कक्षा 12वीं की एक छात्रा की घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी गयी क्योंकि उसने स्कूल से आते वक्त छींटाकशी कर रहे लडक़ों का विरोध किया था।इस बारे में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सचिंद्र पटेल ने बताया कि रसूलपुर थाना क्षेत्र में रहने वाली 16 वर्षीया छात्रा शुक्रवार को दोपहर अपने स्कूल से लौट रही थी तो तीन युवकों ने उस पर छींटाकशी की।उन्होंने कहा कि लडक़ी ने छेडख़ानी का विरोध करते हुए लडक़ों को भला-बुरा कहा और अपने घर आ गई। शुक्रवार की रात वही तीनों लडक़े पीडि़ता के घर आ गये और उसकी पिटाई शुरू कर दी।पटेल ने बताया कि पिता व परिवार के अन्य लोगों ने विरोध किया तो उन्होंने गोलियां चलाकर लडक़ी की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए। परिजनों ने रात में ही पुलिस को सूचना दी।इस संबंध में लडक़ी के परिजनों की तहरीर पर तीन युवकों मनीष यादव, सोपाली यादव व गौरव चक के खिलाफ छेडख़ानी व हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है।पटेल ने कहा कि फिलहाल पुलिस ने पूछताछ के लिए दो आरोपियों को हिरासत में लिया है। घटना की सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है।