तेजस्वी का एलान: मिलेगी 10 लाख नौकरी

पटना। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर यूपीए गठबंधन की सरकार बनती है तो कैबिनेट की पहली ही बैठक में दस लाख युवाओं को रोजगार दिया जाएगा और कल कारखाने भी लगाए जाएंगे।
शनिवार को बौसी के सीएनडी हाईस्कूल मैदान पर यूपीए समर्थित राजद प्रत्याशियों के लिए आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने कहा कि 15 साल में बिहार का कोई विकास नहीं हुआ उल्टे 60 घोटाले हो गए। नीतीश कुमार और थक चुके हैं। 15 साल में उन्होंने युवाओं को कुछ नहीं दिया। तेजस्वी ने कहा कि हमारे पिता लालू जी जब रेल मंत्री बने थे तो बिहार में रेल का कारखाना लगाया युवाओं को रोजगार दिया आज क्या हो रहा है आज बिहार से पलायन हो रहा है। शिक्षा व्यवस्था को पूरी तरह से चौपट कर दिया गया। स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल हो गई है अगर 5 साल और नीतीश कुमार को दिए तो पूरा भविष्य अंधकार में हो जाएगा। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हम झूठ नहीं कहते हैं, हमें लंबी राजनीति करनी है, हम ठेठ बिहारी हैं, डबल इंजन की सरकार में भ्रष्टाचार और अपराध का ग्राफ काफी बड़ा है। तेजस्वी ने कहा कि युवाओं को रोजगार तो दूंगा ही दूंगा, साथ ही भत्ता भी दूंगा। विकास मित्र, आशा आंगनवाड़ी, नियोजित शिक्षक सभी का मानदेय और वेतन में बढ़ोतरी करूंगा।