पीएम मोदी ने फल-रेहड़ी वालों से किया संवाद

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पीएम स्वनिधि योजना से लाभ लेने वालों के साथ संवाद किया। इस दौरान वीडियो काफ्रेंसिंग के जरिये पीएम ने आगरा की फल विक्रेता प्रीति, बनारस के मोमोज-कॉफी दुकानदार अरविंद मौर्य और लखनऊ के लैय्या चना मटर बेचने वाले विजय बहादुर से बात की। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ भी अपने सरकारी आवास में इस संवाद के दौरान मौजूद थे। इस वर्चुअल संवाद में प्रदेश के 75 जिलों के 651 नगरीय निकायों के पटरी दुकानदार शामिल थे।
पीएम मोदी ने संवाद की शुरुआत आगरा की फल बेचने वाली प्रीति से की। ताजगंज निवासी प्रीति फल और नारियल पानी विक्रेता हैं। वह ताजगंज में अपनी रेहड़ी लगाती हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने प्रीति से उनके व्यवसाय के बारे में पूछा। इस पर प्रीति ने कहा कि वह पहले सब्जी बेचती थीं, लेकिन लॉकडाउन में काम बंद हो गया था। इसके बाद पीएम स्वनिधि योजना के तहत 10 हजार रुपये का लाभ मिला और दोबारा फल बेचने का काम शुरू कर दिया। संवाद के दौरान प्रधानमंत्री ने प्रीति को डिजिटल पेमेंट के फायदे बताए। कहा कि डिजिटल पेमेंट करने से कैश बैक मिलता है, इसका फायदा जरूर लीजिए। इससे योजना पर मिलने वाले लोन के ब्याज को भी कम कर सकते हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आपके फल खाकर लोगों की सेहत अच्छी होती है। शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आपका व्यापार खूब बढ़े।