बोले अखिलेश: झूठी है बीजेपी सरकार

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि राज्य की मौजूदा भाजपा सरकार झूठी है। कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। सरकार को हटाने के लिए तमाम लोग समाजवादी पार्टी के साथ आ रहे हैं और जनता भी इसके लिए तैयार है।लंबे समय बाद पत्रकारों से मुखातिब हुए अखिलेश यादव ने मंगलवार को सपा मुख्यालय में कहा कि आने वाले समय में विधानसभा चुनाव उत्तर प्रदेश का ही नहीं, बल्कि देश की राजनीति का भविष्य तय करेगा। समाजवादी पार्टी का लक्ष्य 2022 है। समाजवादी पार्टी में शामिल होने वाले नेताओं का स्वागत करते हुए अखिलेश ने दावा किया कि उपचुनाव में सपा का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहेगा।कोरोना के आंकड़े छिपा रही है सरकार अखिलेश ने कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार कोरोना के आंकड़े छिपाती है तो इससे क्या उम्मीद करोगे ?जितने कम टेस्ट होंगे, उतनी कम बीमारी दिखाई देगी। सरकार न बीमारी से लड़ रही है और न ही अस्पताल में सुविधा मिल पा रही है। कोविड-19 में सरकार पर कम जांच कराने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा सरकार और सरकार के लोग न तो बीमारी से लड़ रहे हैं और न ही अस्पतालों में इलाज करा रहे लोगों को कोई सुविधा दे पा रहे हैं। कैबिनेट मंत्री, विधायक, अधिकारियों, पत्रकारों की जान गई। अब सरकार कह रही है कि बीमारी के साथ रहना होगा। आखिर अस्पताल क्यों नहीं अच्छे हो पा रहे हैं। छोटे दलों से तालमेल अखिलेश ने छोटे दलों से तालमेल का संकेत देते हुए कहा कि प्रयास होगा कि और लोगों को पार्टी से जोड़ा जाए।