इस महीने भी नहीं बढ़े रसोई गैस के दाम

लखनऊ। यूपी में इस माह भी घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ हुआ है। तेल कंपनियों ने मासिक रेट रिवीजन के बाद राजधानी में बिना सब्सिडी वाले घरेलू रसोई गैस सिलेंडर (14.2किलो) 632 रुपये और पांच किलो वाले छोटू सिलेंडर (घरेलू) 234.50 का ही पड़ेगा।
वहीं इस त्योहारी माह में कामर्शियल गैस सिलेंडर (19किलो ) 75.50 रुपये मंहगा हो गया है। कामर्शियल सिलेंडर के दामों में इजाफे के बाद अब दुकानदारों को ये 1325.50 रुपये का पड़ेगा। अभी तक 1250 रुपये का मिल रहा था। बदली हुई दरें रविवार सुबह से लागू हो गई हैं।बीते पांच माह से घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में कोई इजाफा नहीं हुआ है। जुलाई में सिलेंडर 631 का था। अगस्त में एक रुपये का मामूली इजाफा हुआ। सिलेंडर के दाम 632 हो गए। तभी से यही रेट बरकरार हैं। छोटू सिलेंडर के दाम भी तभी से स्थिर हैं।

सब्सिडी 35.17 रुपये आएगी

इस माह भी उपभोगताओं के बैंक खातों में सब्सिडी 35.17 रुपये आएगी।

सिलेंडर नवम्बर के दाम
14.2 किलो – 632
19 किलो – 1325.50
5 किलो – 234.50