करथाचौथ से बाजार हुआ गुलजार

संवाददाता, लखनऊ। विवाहित महिलाओं के लिए करवा चौथ सबसे पवित्र त्योहार माना जाता है। इस दिन भारतीय महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए पूरे दिन निर्जला व्रत रखती हैं। इस खास दिन को और भी स्पेशल दिन बनाने के लिए पति अपनी पत्नी को सरप्राइज गिफ्ट देने के बारे में जरूर सोचते हैं। ऐसे में बाजार में कई गिफ्ट आइटम हैं, जिन्हें आप खरीद सकते हैं।मेकअप प्रॉडक्ट्स एक ऐसी च्वाइस है, जो हर महिला को पसंद होती है। इस मामले में आप गलत नहीं हो सकते, लेकिन मेकअप का मतलब यह नहीं कि आप उन्हें एक लिपस्टिक देकर समझें कि आपका गिफ्टिंग कर्तव्य पूरा हो गया। करवा चौथ पर बाजार में कई अच्छी क्वॉलिटी और ब्रैंड मेकअप प्रॉडक्ट्स का सेट हैं, जिन्हें गिफ्ट किया जा सकता है।एक अच्छा और स्टाइलिश बैग भी महिलाओं को काफी पसंद आयेगा। बैग एक ऐसी जरूरी चीज है, जिसमें महिलाएं घर से बाहर निकलते वक्त अपनी जरूरत का सारा सामान रखती हैं। बैग खरीदते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि वह आपकी पत्नी की पर्सनैलिटी को सूट करें। बाजार में कई अच्छे ब्रैंड और क्वॉलिटी का स्टाइलिश बैग खरीद सकते हैं।
करवा चौथ के मौके पर बाजार में कई डिजाइनर ड्रेस भी है। अगर आपकी भी पत्नी डिजाइनर ड्रेस पहनना पसंद करती है, तो इसे गिफ़्ट कर सकते है। मार्केट में आजकल कई कलर और स्टाइल में आसानी से ये ड्रेस मिल जाते हैं। गोमतीनगर, भूतनाथ मार्केट, अमीनाबाद में ये आसानी और सस्ते दामों पर मिल जाते हैं।वैसे तो ज्वैलरी यानी गहने हर महिला के दिल के करीब होते हैं और उन्हें बेहद पसंद होते हैं, लेकिन अपनी पत्नी के लिए ज्वैलरी चुनते वक्त इस बात का ध्यान रखें आप जो भी डिजाइन चुनें वह बहुत ज्यादा पुराने जमाने की न हो। आप चाहें तो पत्नी के लिए स्टाइलिश मंगलसूत्र के साथ मैचिंग ईयर रिंग ले सकते हैं। इसके अलावा आप चाहें तो डेली वेअर ईयर रिंग्स, सॉलिटेयर रिंग या फिर ब्रेसलेट भी ले सकते हैं।