सिद्धू वाणी: केन्द्र के खिलाफ पूरा पंजाब एक

नई दिल्ली। केंद्र के कृषि कानून को लेकर पंजाब में किसानों का आंदोलन थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने किसानों से मिलने पहुंचे। कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू अमृतसर के वल्लाह सब्जी मंडी में किसानों को संबोधित करते हुए कहा है कि पंजाब का केंद्र पर हजारों करोड़ रुपए बकाया है। कृषि कानून के खिलाफ हमारा संघर्ष हमारे सम्मान और प्रतिष्ठा की बात है।
सिद्धू ने कहा कि कुछ लोग वास्तविक मुद्दों से आपका ध्यान हटाने की कोशिश कर रहे हैं। केंद्र के काले कानूनों से उनका एजेंडा स्पष्ट है। बचे हुए एजेंडे को ठूठ जलाने की सजा, बिजली संशोधन बिल और किसानों के लिए कोई सब्सिडी नहीं मिली।
कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा है कि अगर हमने आज पीठ दिखा दी या इस्तीफा दे दिया तो राष्ट्रपति शासन लागू हो जाएगा, उस केंद्र का राज आ जाएगा जिसके खिलाफ आज सारा पंजाब एक होकर खड़ा है। सिद्धू ने आगे कहा कि ये कह देना कि इस आंदोलन को बाहरी ताकतें चला रही हैं सौ मन दूध में खट्टा मिलाने जैसी बात है।