कोरोना कहर: ओडिशा में 31 दिसम्बर तक स्कूलों की बंदी

डेस्क। कोरोना की दूसरी लहर आने की संभावना को देखते हुए ओडिशा सरकार ने 31 दिसंबर तक स्कूलों के बंद रहने के आदेश दिए हैं, शिक्षा मंत्री समीर रंजन दाश ने कहा कि व्यापक विचार-विमर्श के बाद ये निर्णय लिया गया है। राज्य सरकार ने इस सप्ताह की शुरुआत में नवंबर के तीसरे सप्ताह से कक्षा 9 से 12 के छात्रों के लिए कक्षाएं फिर से शुरू करने की घोषणा की थी।
ऐसा कहा जा रहा है कि सर्दियों में ओडिशा के भीतर कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा सकती है. ओडिशा में अब तक 298,768 कोविड -19 मामले सामने आ चुके हैं और कोरोना से 1,393 मौतें हो चुकी हैं। राज्य में 12,148 सक्रिय मामले हैं। इस सप्ताह सकारात्मकता दर 3त्न से नीचे रही है, लेकिन अधिकारियों को डर है कि 15 दिसंबर से 15 जनवरी तक मामले तेजी से बढ़ सकते हैं।