लखनऊ की हवा हुई जहरीली: आंखों पर असर

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में हवा जहरीली हो गई है। एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) का रंग गहरा लाल हो गया। ऐसे में जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश के तेवर सख्त हो गए हैं। डीएम अभिषेक ने लापरवाही बरतने पर क्षेत्रीय अधिकारी, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का वेतन रोक दिया है। क्षेत्रीय अधिकारी से जवाब तलब किया है।
लखनऊ शहर हवा की गुणवत्ता गुरुवार से बहुत ज्यादा खराब होनी शुरू हो गई थी। दिनभर धुंध बनी थी लेकिन एक्यूआई 400 माइक्रोग्राम से पार नहीं हुई थी। एक्यूआई 349 माइक्रोग्राम रिकार्ड हुई थी। प्रदूषित शहरों की सूची में लखनऊ 28वें स्थान पर था, लेकिन शुक्रवार को अचानक 98 प्वाइंट का इजाफा हो गया। इससे हवा का रंग हल्के लाल रंग से गहरे रंग में पहुंच गया। यह इस मौसम में सबसे अधिक रहा। लखनऊ से सटे कानपुर की हवा भी खतरनाक स्थति में पहुंचने के साथ देश के प्रदूषित शहरों में चौथे स्थान पर पहुंच गया है। इसी के साथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों व दिल्ली से सटे शहरों की हवा की गुणवत्ता भी खतरनाक स्थिति में पहुंच गई है। प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए शहर में आज भी लोहिया पथ समेत कई स्थानों पर पेड़ों व सडक़ों पर पानी का नगर निगम ने छिडक़ाव कराया।