बिहार चुनाव: सर्वे में महागठबंधन को ज्यादा सीटें

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के तीसरे चरण के मतदान के साथ ही वोटिंग की प्रक्रिया खत्म हो चुकी है। अब सभी को मतगणना वाले दिन यानी 10 नवंबर का इंतजार है। तीनों चरण में उम्मीद से अधिक मतदान हुआ है। अब देखने वाली बात यह होगी कि 15 साल से बिहार की सत्ता पर काबिज नीतीश कुमार लगातार चौथी बार वापसी करने में सफल होते हैं या जनता बदलाव कर तेजस्वी यादव को गद्दी सौंपती है। उससे पहले न्यूज चैनल्स एग्जिट पोल के साथ आ चुके हैं। टाइम्स नाउ- सीवोटर के सर्वे में किसी भी गठबंधन को बहुमत मिलता हुआ नहीं दिख रहा है। लेकिन महागठबंधन को सबसे अधिक 120 सीटें मिल रही हैं। वहीं एनडीए को 116 सीट, एलजेपी को 1 और अन्य को 6 सीट मिल रही है। बिहार विधानसभा में 243 सीटें हैं और बहुमत के लिए 122 सीटों की जरूरत होगी।