छापे में 50 लाख का पटाखा बरामद

श्यामल मुखर्जी/दिनेश शर्मा, गाजियाबाद। पुलिस प्रशासन की टीम ने फरुखनगर में छापा मारकर 12 घरों से दो ट्रॉली पटाखे बरामद किए एसडीएम लोनी के नेतृत्व में तहसील,दमकल,विद्युत विभाग,प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड व पुलिस समेत अन्य विभागों की अधिकारियों की दस-दस टीमों ने इलाके के कई घरों में छापा मारा सुबह से शाम तक चली कार्रवाई के बाद अधिकारियों ने बरामद पटाखों को गड्ढे में पानी डलवा कर नष्ट करा दिया इनकी कीमत पचास लाख से ज्यादा बताई जा रही है।
लोनी एसडीएम खालिद अंजुम ने बताया कि फरुखनगर गांव को 10 सेक्टर में बांट कर तहसील पुलिस और अन्य विभागों के अधिकारियों की तैनाती की गई इस बीच कई घरों में पटाखे बरामद करने के लिए छापे मारे गए इस दौरान अधिकारियों ने लाखों रुपए के करीब 2 ट्राली पटाखे बरामद किए बताया कि बरामद पटाखों को एक खाली खेत में जेसीबी मशीन से गड्ढा करा कर नष्ट करा दिया प्रशासन की इस कार्रवाई से गांव के लोगों में अफरा-तफरी रही कुछ लोगों ने पटाखों को दूसरी जगह छुपाने का प्रयास भी किया लेकिन पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। एएसपी केशव कुमार ने बताया कि फरुखनगर के एक खंडहर जैसे घर में तीन नए ताले लगे थे उसे देख कर थोड़ा शक हुआ इसके बाद ताले खुलवा कर देखा तो वहां पटाखे बरामद हुए जिसके बाद उन्हें कब्जे में लेकर ट्रॉली में ले जाकर नष्ट करा दिया सभी लोगों को सख्त चेतावनी दी गई है कि कोई भी प्रदूषण फैलाने के लिए पटाखे नहीं रखेंगे यदि किसी के पास पटाखे एकत्रित करने की सूचना मिली तो तत्काल कार्रवाई की जाएगी।