बैंक के ड्रॉप बॉक्स से चेक चोरी कर फर्जीवाड़ा

गाजियाबाद। बैंक ऑफ बड़ौदा की गांधीनगर शाखा से 3 चैक चोरी होने का मामला सामने आया है दो चेक का भुगतान किसी अन्य के खाते में हो गया जबकि कंफर्मेशन पर तीसरे चेक का भुगतान रुक गया चैक पर नाम और अन्य चीजें बदल कर फर्जीवाड़ा किया गया दो पीडि़तों की तहरीर पर सिहानी गेट पुलिस ने शाखा प्रबंधक व स्टॉफ के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है।
गांधीनगर निवासी विनोद शुक्ला का कहना है कि वह इलेक्ट्रॉनिक गेजेट्स के थोक विक्रेता हैं उनकी फर्म का खाता बैंक ऑफ बड़ौदा की गांधीनगर शाखा में है गत 27 अक्टूबर को उनके एक ग्राहक ने ₹176000 का यस बैंक का चेक दिया था 30 अक्टूबर को उन्होंने उक्त चेक बैंक ऑफ बड़ौदा के ड्रॉप बॉक्स में डाल दिया 2 दिन बाद खाते में पैसा नहीं आने पर उन्होंने चेक देने वाले ग्राहक से पूछा तो उनके होश उड़ गए ग्राहक ने बताया कि उनके चेक का भुगतान मिर्जापुर के एसबीआई बैंक में कर्मा देवी के खाते में हो गया है यह पता लगने पर उन्होंने सिहानी गेट थाने में बैंक मैनेजर व स्टॉफ के खिलाफ तहरीर दी
दूसरे मामले में चंद्रपुरी निवासी निमिष गोयल का कहना है कि वह पैकिंग टेप बनाते हैं उनकी फर्म चंद्रपुरी में ही है उनके क्लाइंट ने उन्हें एचडीएफसी बैंक का ₹75520 का चेक दिया था दूसरे ग्राहक ने बैंक ऑफ इंडिया का ₹74552 का चेक दिया दोनों चेक उन्होंने बैंक ऑफ बड़ौदा की गांधीनगर ब्रांच के ड्रॉप बॉक्स में डाल दिए उनका कहना है कि उनका ₹75520 का चेक चोरी हो गया वह पंजाब एंड सिंध बैंक की मयूर विहार की शाखा में डला और भुगतान मिर्जापुर में हरिदास के खाते में हुआ इसी तरह तीसरे व्यक्ति का चेक दो लाख से अधिक का था वह भी चोरी हो गया लेकिन बैंक ने भुगतान करने से पहले कंफर्मेशन की तो चेक देने वाले ने इंकार कर दिया जिससे भुगतान होल्ड हो गया।
सिहानी गेट एसएचओ कृष्ण गोपाल शर्मा का कहना है कि पीडि़तों की तहरीर पर बैंक ऑफ बड़ौदा की गांधीनगर शाखा के मैनेजर व स्टाफ के खिलाफ चोरी व धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है घटना के पीछे किसी गैंग का हाथ लग रहा है जल्दी ही इसका खुलासा कर आरोपियों को बेनकाब किया जाएगा।
वही पीडि़तों का कहना है कि चेक चोरी होने का पता लगने पर उन्होंने बैंक के अधिकारी/कर्मचारियों से शिकायत की तो उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया बैंक अधिकारियों ने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि उनकी लीगल टीम मामले को देखेगी।