दिल्ली एनसीआर वालों को मिल सकती है प्रदूषण से राहत

श्यामल मुखर्जी/दिनेश शर्मा,गाजियाबाद। 16 नवंबर को दिल्ली एनसीआर में झमाझम बारिश होने की संभावना के चलते 16 नवंबर के बाद सर्दी बढ़ सकती है। एनसीआर में अबकी बार सर्दी का प्रकोप ज्यादा रहेगा सब से अपील है कोरोना कॉल चल रहा है सभी सर्दी जुकाम से बचे रहें बाहर निकले गर्म कपड़े पहन के निकले मुंह पर मास्क लगाकर चलें भीड़ भाड़ वाली जगह पर ना जाएं जब तक दवाई नहीं है जब तक कोई ढिलाई नहीं है राजेंद्र नगर निवासी वरिष्ठ समाजसेवी व प्रांतीय कर्मचारी नेता श्री योगेश कुमार दत्ता जी ने अपील की है कि 16 नवंबर को दिल्ली एनसीआर में बारिश होने की संभावना बन रही है बारिश के बाद सर्दी का भी प्रकोप बढ़ेगा साथ ही राहत की खबर यह भी है कि प्रदूषण में कमी आएगी । सभी वृद्ध, बच्चे,महिलाओ व रोग ग्रस्तजन से अपील है सावधानी से रहे सावधानी हटी दुर्घटना घटी।