दिल्ली में लॉकडाउन से इनकार

नई दिल्ली। दिल्ली में बेकाबू होते कोरोना के मामलों के चलते लॉकडाउन फिर से लौटने की संभावनाओं को लेकर जारी असमंजस की स्थिति दिल्ली सरकार ने अब खत्म कर दी है। उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को कहा कि दिल्ली सरकार का फिर से लॉकडाउन लागू करने का कोई इरादा नहीं है क्योंकि सरकार का मानना है कि लड़ाई में यह कोई समाधान नहीं है। कोरोना वायरस मामलों की संख्या में वृद्धि और इसके कारण होने वाली मौतों की संख्या के चलते राजधानी में लॉकडाउन के फिर से लौटने की अटकलों के मद्देनजर सरकार की ओर से यह बात कही गई है। दिल्ली में फिलहाल मामलों की कुल संख्या 4,95,598 है, जिनमें 42,004 एक्टिव मामले। दिल्ली में अबत तक 4,45,782 ठीक हो चुके हैं और 7,812 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी हैं।

मनीष सिसोदिया ने बताया कि दिल्ली सरकार का लॉकडाउन लगाने का कोई इरादा नहीं है। हमारा मानना है कि लॉकडाउन ष्टह्रङ्कढ्ढष्ठ-19 के खिलाफ लड़ाई में कोई समाधान नहीं है। समाधान बेहतर अस्पताल प्रबंधन और बेहतर चिकित्सा प्रणाली है। दिल्ली सरकार ने चिकित्सा प्रणाली को अच्छी तरह से प्रबंधित किया है और भविष्य में भी वह इसे और बेहतर करेगी।