महावर्प छठ: नदी-तालाबों पर उमड़ी भीड़

डेस्क। अस्तचलगामी सूर्य को अध्र्य देने के लिए शुक्रवार शाम यूपी-बिहार से लेकर झारखंड तक व्रती महिलाओं की भीड़ नदी-तालाब और कुंडों के किनारे उमड़ी दिखाई दी। इस दौरान कुछ स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग दिखाई दी तो ज्यादातर स्थानों पर मास्क भी नदारत रहा। यूपी के वाराणसी, लखनऊ, बिहार के पटना, मुजफ्फरपुर, झारखंड के रांची, जमशेदपुर, धनबाद में भारी भीड़ उमड़ी है। कोरोना के कारण बड़ी संख्या में लोगों ने घरों और मुहल्लों के पार्क आदि में बने छोटे तालाबों पर ही अध्र्य की तैयारी कर रखी है।
यूपी में वाराणसी के गंगा घाटों पर व्रती महिलाएं परिवार के साथ पहुंचीं। यहां अस्सी और दशाश्वमेध घाटों पर हर साल चलने की जगह नहीं होती थी। इस बार लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग के साथ भगवान को अध्र्य देने की तैयारी पहले से की थी। लोगों का समूह दूर दूर ही बैठा रहा। बरेका स्थित सूर्य सरोवर पर भी इसी तरह लोगों की भीड़ हर बार से कम दिखाई दी। यहां भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन दिखा।