पंचकोसी परिक्रमा: अयोध्या में 24 से डायवर्जन

अयोध्या। पंचकोसी परिक्रमा के मद्देनजर 24 नवम्बर की रात्रि से परिक्रमा समाप्त होने तक यातायात व्यवस्था को सुगम व सुरक्षित कराने के लिए यातायात डायवर्जन व्यवस्था लागू की जाएगी। जबकि 21 नवम्बर से अयोध्या की सीमा में चौदहकोसी व पंचकोसी परिक्रमा के श्रद्वालुओं के वाहन को इंट्री नहीं मिलेगी। वहीं श्रद्वालुओं की सुविधा के लिए वाहन पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
यातायात उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार लहरी ने बताया कि अयोध्या शहर क्षेत्र से अयोध्या की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा और वाहन बेनीगंज तिराहे तक आएंगे। बूथ नंबर-चार तिवारी का पुरवा से सभी प्रकार के वाहनों का पंचकोसी परिकमा की ओर से प्रवेश द्वार प्रबंधन किया जाएगा। दर्शननगर चौराहा से आसिफबाग चौराहे/ विद्याकुंड की ओर सभी प्रकार के वाहनों के प्रवेश द्वार की ओर झुकाव रहेगा।लकड़मण्डी से अयोध्या की ओर सभी प्रकार का वाहनों का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा। गोण्डा, बस्ती, गोरखपुर से आने वाले सभी प्रकार के वाहन नए सरयू पुल ओवरब्रिज से होते हुए बाईपास रोड पर जाएंगे। साकेत पेट्रोल पंप से सभी प्रकार के वाहनों का नयाघाट की तरफ और बालू घाट बैरियर से रामघाट चौराहा की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन प्रतिबन्धित रहेगा।उन्होंने बताया कि पंचकोसी परिकमा में आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों की पार्किग के लिए लखनऊ रोड, रायबरेली, सुल्तानपुर रोड, अम्बेडकरनगर रोड।, गोण्डा – बस्ती व गोरखपुर रोड की तरफ से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहन बाईपास होते हुए बालू घाट बरेहटा के पास, साकेत पेट्रोल पंप के पास, हनुमानगुफा से रामघाट हाल्ट के पास, जय पेट्रोल पंप के सामने नीचे रोड पर अपने वाहनों को पार्क करेगें। उन्होंने बताया कि अनुमति प्राप्त वाहन ही अयोध्या क्षेत्र में प्रवेश करेंगे। अयोध्या निवासी अपने पहचान पत्र जारी अयोध्या क्षेत्र में प्रवेश पा संकेंगे।