हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट: रेट को लेकर मारामारी

लखनऊ। दो पहिया व चार पहिया वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने के लिए 8 दिन शेष बचे हैं। पर, सरकार के अधिकारी नंबर प्लेट की कीमत बताने से दूर भाग रहें हैं। कह रहे है रेट पर हमारा कोई नियंत्रण नहीं। ऐसे में परिवहन विभाग ने 30 नंवबर तक एचएसआरपी लगवाने के निर्देश दे दिए हैं जबकि नंबर प्लेट की सही कीमत गाड़ी मालिकों को पता ही नहीं।
यहीं वजह है कि ऑनलाइन आवेदन पर ऑटो मोबाइल कंपनियां गाड़ी मॉडल के हिसाब से अगल-अलग कीमतें वसूल रही हैं। विभागीय अधिकारियों की मानें तो हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट योजना केंद्र सरकार की है। वहीं से यूपी में नंबर प्लेट लगाने के लिए चार वेंडर नियुक्त किए गए है। वेंडरों की ओर से केंद्रीय सडक़ परिवहन मंत्रालय को जो रेट दिए गए है। उससे ज्यादा पैसा नहीं लिया जा सकता।