ऊर्जा मंत्री का निर्देश: घर-घर जायें अफसर

लखनऊ। स्मार्ट मीटर विद्युत उपभोक्ताओं की दिक्कतों को दूर करने के लिए ऊर्जा विभाग के अफसर अब एक-एक उपभोक्ता के घर जाएंगे। उनकी दिक्कतों का समाधान करने के साथ ही उपभोक्ताओं का फीडबैक लेंगे। यह काम एक माह के अंदर पूरा किया जाना है। इस आशय का निर्देश ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने सोमवार को विभागीय समीक्षा बैठक के दौरान अफसरों को दिए।
समीक्षा के दौरान ऊर्जा मंत्री ने कहा कि पावर कार्पोरेशन के साथ ही वितरण कंपनियों के सभी प्रबंध निदेशक अपने स्तर से इसकी नियमित समीक्षा करेंगे। स्मार्ट मीटर वाले उपभोक्ताओं को बिल जमा करने मे कठिनाई, अधिक बिल आने व समय से बिल नहीं मिल पाने की शिकायतों को मंत्री ने गंभीर लापरवाही माना है। उन्होंने अफसरों से कहा कि उपभोक्ताओं की संतुष्टि ही सरकार की संतुष्टि है।