राजस्थान में कड़ाके की ठंड

जयपुर। पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी से अब राजस्थान के मैदानी इलाकों में भी सर्दी बढ़ गई है। ठंड के साथ-साथ गलन का अहसास भी होने लगा है। रात का पारा कई शहरों में सामान्य से 4 डिग्री नीचे चला गया। बीती रात माउंट आबू में रात का पारा औसत से 4 डिग्री लुढक़कर 1.0 डिग्री पर आ गया। पूर्वी और उत्तरी राजस्थान में शीतलहर चलने से ठिठुरन बढ़ गई। नौ शहरों में पारा 10 डिग्री से नीचे रहा। मौसम विभाग के अनुसार सुबह कोहरा रहेगा। पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी जारी रहने से रात-दिन का पारा 3 डिग्री तक कम होगा।