पत्नी एवं पुत्र से बचायें डीएम: पीडि़त की गुहार

श्यामल मुखजी, गाजियाबाद। 57 वर्षीय रविंद्र सैनी वार्ड नंबर 26 विजय नगर में रहते हैं । वह विगत 12 वर्षों से अपने परिवार से अलग रह रहे हैं । उनके दो पुत्र और एक पुत्री है। रविंद्र सैनी द्वारा जिलाधिकारी गाजियाबाद को दिए गए पत्र के अनुसार उनकी पत्नी राजेश्वरी देवी के कहने पर उनका पुत्र दीक्षांत सैनि उन पर तीन बार जानलेवा हमले कर चुका है जिनसे वे हर बार बाल-बाल बचते रहे हैं । इन घटनाओं की पूरी जानकारी उन्होंने हर बार 100 नंबर पर डायल करके स्थानीय पुलिस को दी है । अरविंद सैनी के अनुसार विगत 15 वर्षों से दिव्यांग देने के तथा पैरों में रोड पड़े रहने के बावजूद उन्होंने अपनी पत्नी को दो मकान ले कर दिए हैं । परंतु इसके बावजूद उनकी पत्नी की शह पर पुत्र दीक्षांत सैनी उन्हें समय-समय पर तरह-तरह से प्रताडि़त करता रहता है । उनके उत्पीडऩ से तंग आकर रविंद्र सैनी ने कई बार आत्महत्या का भी प्रयास कर चुके हैं । अपनी पत्नी तथा पुत्र के व्यवहार से अत्यंत भयभीत होने के कारण उन्होंने जिलाधिकारी गाजियाबाद को गुहार लगाने के साथ-साथ मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को अपना ज्ञापन भेजा है ।