स्वच्छ भारत अभियान की निकली जान

साहिबाबाद। स्वच्छ भारत अभियान के तहत सभी जगह साफ सफाई पर जोर दिया जा रहा है वही वार्ड 85 साहिबाबाद के सत्योदय बुध विहार डॉक्टर अंबेडकर पार्क लाजपत नगर के गेट के सामने कूड़े का अंबार लगा हुआ है जिससे वैश्विक महामारी कोरोना के बढऩे का खतरा उत्पन्न हो गया है । वहां इतनी बदबू है कि वह आदमी ना उधर से गुजर सकता है ना रह सकता है कूड़ा डॉक्टर अंबेडकर पार्क के गेट के सामने से लेकर पूरी कॉलोनी की रोड तक डाला हुआ है और थाने के सामने बाउंड्री वाल तक डाला हुआ है क्षेत्र की जनता का कहना है कि जो नगर निगम कर्मचारियों का साफ कहना है कि वे स्थानीय पार्षद विनोद शर्मा के निर्देश पर ऐसा कर रहे हैं । जनता बहुत त्रस्त है। नगर निगम से जल्द से जल्द इस कूड़े के ढेर को हटाने के लिए आग्रह किया है और अगर यह कूड़ा नहीं हटा तो वे यहां चक्का जाम करके नगर निगम पर प्रदर्शन करेंगे। 6 दिसंबर को बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की पुण्यतिथि है। जो अंबेडकर पार्क में मनाई जाएगी यहां की सफाई व्यवस्था की जिम्मेदारी नगर निगम की है। समाजवादी पार्टी महिला सभा की जिला उपाध्यक्ष संजू शर्मा ने कूड़े के ढेर का अवलोकन कर सभी उपस्थित लोगों को आश्वासन दिया कि हम जल्द से जल्द कूडा हटवाने की व्यवस्था करेंगे कूड़े के ढेर के साथ मौजूद रमेश भारती, देवनाथ भारती, गुड्डी देवी, राधा, सोनू, प्रेम कुमार, उषा यादव, कुसुम, सुमन, मनीषा देवी, चंद्रवती, पूनम, गीता देवी, शांति, सुशीला, सोमवती, शारदा, शकुंतला आदि लोग मौजूद रहे ।