तेजस्वी बोले: किसान-गरीब विरोधी है मोदी सरकार

पटना। किसान कानून को रद्द करने की मांग पर अड़े देश के किसानों के समर्थन में अब तेजस्वी यादव भी खुलकर मैदान में आ गये है. आज पटना में राजद प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेस में तेजस्वी यादव ने केन्द्र सरकार के इस कानून को किसान और गरीब विरोधी करार दिया है. तेजस्वी ने केन्द्र सरकार पर सभी सरकारी संस्थाओं को निजी हाथों में बेचने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह सरकार अब किसानों को भी मजदूर बनाना चाह रही है. कृषि कानून को जी एस टी और नोट बंदी की तरह जन विरोधी बतलाते हुए तेजस्वी ने कहा कि जब सरकार कह रही है कि एम एस पी पर अनाज की खरीद होगी तो लिखकर क्यों नही देती.
तेजस्वी ने प्रधानमंत्री पर भी निशाना साधते हुए कहा कि देश में इतना बड़ा आंदोलन हो रहा है और प्रधानमंत्री मौन है. तेजस्वी ने दावा किया कि बीजेपी की सबसे पुरानी सहयोगी रही अकाली दल ने जहा इस कानून का विरोध किया है वही केन्द्र में मंत्री पद को भी ठुकराया है. इतना ही नही लोग पध्म पुरस्कार और खेल पुरस्कार लौटा रहे एवं किसान सरकार का खाना भी नहीं खा रहे।