योगराज ने गुजरातियों को बोला गद्दार: मामला गर्म

नई दिल्ली। क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह का विवादों से पुराना नाता रहा है। वह अक्सर अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन में शामिल होने के लिए पहुंचे योगराज सिंह की गिरफ्तारी की मांग होने लगी है। दरअसल, योगराज सिंह पर आरोप है कि किसान आंदोलन में अपने संबोधन के दौरान उन्होंने गुजरातियों को लेकर जो बयान दिया उसको लेकर उनकी गिरफ्तारी की मांग हो रही है।
उन्होंने कहा कि ये वो लोग हैं जिन्होंने हमारे साथ गद्दारी की है। ये लोग जो कहते हैं कि वो करते नहीं हैं। मैं 15 साल मुंबई में गुजरातियों के साथ रहा हूं। यह लोग अपनी मां, बहनों और बच्चों की कसमें खाकर भी मुकर जाते हैं। अमित शाह ने कहा था निरंकारी ग्राउंड में जाओ, हम तुम्हारे साथ वहां बात करेंगे। तुमने बहुत अच्छा किया कि तुम वहां नहीं गए। तुम इनकी किसी भी बात का विश्वास मत करना। मैं तुम्हे एक चीज और कहना चाहूंगा कि मैंने अपने सामने दिल्ली के दरबार में नेताओं की बोली लगते हुए देखी है 5 करोड़, 10 करोड़, 15 करोड़ और 20 करोड़। किसानों ने इन्हें जीताया और इन्होंने धोखा दिया। मैं पूछना चाहता हूं कि जब बिल पास हो रहा था तुम क्या कर रहे थे।