सर्दियों में रहना सावधान: कोरोना फिर करेगा परेशान

श्यामल मुखर्जी/दिनेश शर्मा, गाजियाबाद। कोरोना की दूसरी लहर की गंभीरता को देखते हुए शासन स्तर से दिल्ली से सटे जिलों और प्रदेश के प्रमुख जिलों में जरूरी व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए गए हैं। अस्पतालों में बेड बढ़ाने से लेकर टेस्टिंग और ट्रेसिंग बढ़ाने को कहा गया है। मुख्य सचिव की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि दिल्ली से सटे जिलों में कोरोना संक्रमण का फैलाव लगातार बढ़ रहा है और आने वाली सर्दियों में यह गंभीर रूप धारण कर सकता है । इसलिए जरूरी है कि समय रहते फैलाव की रोकथाम के लिए सभी तरह के प्रबंध किए जाएं। प्रांत के सभी कमिश्नर और डीएम को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि आने वाले सर्दियों के 2 महीने कोरोना संक्रमण के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण है ।त्योहारी सीजन के बाद जिस तरह से संक्रमण के मामले बढ़े हैं वह सर्दियों के लिए चेतावनी है। पत्र में कहा गया है कि रु-2 व रु-3 अस्पतालों में बेड और आईसीयू बढ़ाने के साथ वेंटिलेटर, एचएफएनसी व जरूरी सुविधाओं की पर्याप्त व्यवस्था रखी जाए। इसके साथ ही सभी बेड पर अनिवार्य रूप से ऑक्सीजन की व्यवस्था की जाए। रु-1 स्तर के जो अस्पताल संचालित हैं उनमें बेड की संख्या बढ़ाई जाए और रु-1 स्तर के नए अस्पतालों को तैयार रखा जाए। रु-1 अस्पतालों में 20त्न बेड पर ऑक्सीजन की व्यवस्था कर ली जाए। इसके साथ ही टेस्टिंग और ट्रेसिंग का भी दायरा बढ़ाया जाए।