तेजस्वी बोले: दम है तो करो गिरफ्तार

पटना। कृषि कानून के विरोध में बिना अनुमति के धरना देने पर तेजस्वी यादव समेत 18 नामजद और 500 अज्ञात के खिलाफ एफआईआर की गई है. जिस पर तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर हमला करते हुए कहा कि दम है तो गिरफ्तार करो, नहीं करोगे तो अपनी गिरफ्तारी खुद दे दूंगा. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि किसानों के लिए एफआईआर क्या अगर फांसी भी देना है तो दी जाए।
कृषि कानून के विरोध में गांधी मैदान के गेट बाहर धरना देने पर हुई एफआईआर पर नेता प्रतिपक्ष ने ट्वीट करते हुए कहा कि डरपोक और बंधक मुख्यमंत्री की अगुवाई में चल रही बिहार की कायर और निक्कमी सरकार ने किसानों के पक्ष में आवाज उठाने के जुर्म में हम पर एफआईआर दर्ज की है. उन्होंने कहा कि दम है तो गिरफ्तार करो, अगर नहीं करोगे तो इंतजार के बाद स्वयं गिरफ्तारी दे दूंगा. किसानों के लिए एफआईआर क्या अगर फांसी भी देना है तो तो दी जाए।