विद्यार्थी परिषद ने किया अभ्यास वर्ग का शुभारंभ

श्यामल मुखर्जी/दिनेश शर्मा, गाजियाबाद। नेहरू नगर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मेरठ प्रांत का तीन दिवसीय अभ्यास वर्ग का शुभारंभ हो गया है। कार्यक्रम का शुभारंभ अखिल भारतीय विश्वविद्यालय कार्य प्रमुख श्री हरी बोरीकर,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनु कटारिया, प्रांत प्रचारक जगदीश ने दीप प्रज्वलन कर किया। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनु कटारिया ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है जो निरंतर छात्रों में कार्यरत है। विद्यार्थी परिषद छात्रों के माध्यम से राष्ट्रीय पुनर्निर्माण के कार्य को कर रहा है। विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता देश के लिए कुछ करना चाहते है । विद्यार्थी परिषद पूरे देश में छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए भी कार्य कर रहे हैं। कार्य प्रमुख श्री हरि बोरिकर ने कहा कि जब देश और दुनिया कोरोना काल जैसी विषम परिस्थितियों से जूझ रही थी तब भी विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने अपने घरों से बाहर निकालकर जरूरतमंदों की सहायता की।