कृषि कानूनों के खिलाफ केरल सरकार जायेगी सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली। केरल सरकार केंद्र के नए कृषि कानूनों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी में है। राज्य के कृषि मंत्री वीएस सुनील कुमार ने कहा कि केरल एक दो दिनों में नए कृषि कानून के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख करेगा। उन्होंने कहा कि चूंकि कृषि समवर्ती सूची में आती है, नए कानून राज्यों के अधिकारों का अतिक्रमण करते हैं और यह देश के संघीय ढांचे के खिलाफ है। सुनील कुमार ने कहा कि इससे पहले राज्य सरकार ने कानूनी राय मांगी थी और उसे सलाह मिली है कि कानून की संवैधानिक वैधता को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी जा सकती है। उन्होंने कहा कि संविधान की सातवीं अनुसूची के अनुसार कृषि राज्य की सूची में आती है। इस तरह के कानून लाने से पहले राज्यों से सलाह नहीं ली गई और किसानों के निकायों को भी अंधेरे में रखा गया। हमें लगता है कि इस कानून से केवल कॉर्पोरेट घरानों को फायदा होगा।