शादियों के निमंत्रण का पड़ा टोटा: बिना बुलावे जाने पर हुई पिटाई

श्यामल मुखर्जी/दिनेश शर्मा, गाजियाबाद। अगर आप बिना निमंत्रण के किसी भी शादी समारोह में अच्छा खाना खाने की चाहत में जाना चाहते हैं तो जरा संभल कर, कहीं आप की हालत ऐसी ना हो जाए कि खाना तो खाया नहीं जूते खाने पड जाएं। ठीक इसी तरह का एक मामला दिल्ली मेरठ मार्ग पर सीकरी कलां गांव के पास एक फार्म हाउस में आया जहां शादी समारोह में बिना निमंत्रण के एक युवक को पहुंचना भारी पड़ गया। अनजान युवक समझ कर दुल्हन के भाई ने उससे पूछ लिया कि तुम दूल्हा-दुल्हन किसकी तरफ से आए हो जिसका युवक कोई जवाब नहीं दे पाया। इसी बीच दुल्हन के भाई से उसकी कहासुनी हो गई जब लोगों को सच्चाई पता चली तो सब ने मिलकर उसकी धुनाई कुटाई कर पुलिस बुला ली। पुलिस ने युवक को शांति भंग की धारा में गिरफ्तार कर लिया है। जांच में पता चला युवक मुरादनगर क्षेत्र का रहने वाला है। यह सही है कि पराई चीज पर नजर मत डालो यह आदत बुरी है इसे बदल डालो। यही जीभ सम्मान भी दिला देती है लेकिन क्षणभर में अपमान भी करा देती है इसलिए इसको संभाल कर रखना अति आवश्यक है।