किसान आंदोलन: जाम से कराहा एनसीआर

नई दिल्ली। नए कृषि कानूनों को रद्द करवाने के लिए सात दिन से हरियाणा के पलवल जिले में अटोहा के पास दिल्ली-आगरा नेशनल हाईवे पर बैठे किसानों की वजह से अब यातायात बुरी तरह प्रभावित होने लगा है। इसी क्रम में बुधवार को अलीगढ़-पलवल रोड करीब दस किलोमीटर लंबा जाम लग गया है। जाम के कारण हजारों वाहन घंटों से सडक़ पर फंसे हुए हैं।
जानकारी के अनुसार, विशेष रूप से दिल्ली-एनसीआर और यहां से देश के बाकी हिस्सों में माल सप्लाई करने वाले भारी वाहनों पर किसानों के प्रदर्शन का ज्यादा असर पडऩे लगा है। किसी प्रकार की राहत नहीं मिलती देख भारी वाहनों ने अपना रास्त बदल लिया है। अब भारी वाहनों ने दिल्ली-एनसीआर पहुंचने के लिए दिल्ली-आगरा नेशनल हाईवे को छोडक़र अलीगढ़-पलवल रोड का रुख करना शुरू कर दिया है। जिसकी वजह से चांदहट थाने से लेकर यमुना पुल तक करीब दस किलोमीटर लंबा जाम लग गया है।