नवनिर्वाचित एमएलसी का अखिलेश ने किया स्वागत

लखनऊ। समाजवादी पार्टी द्वारा आशुतोष सिन्हा को स्नातक क्षेत्र से विजयी बनाकर विधान परिषद सदस्य बनाने से उल्लासित कायस्थ समाज के लोगों ने बड़ी संख्या में आकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव का आभार जताया। इनका कहना था कि समाजवादी पार्टी ने कायस्थ समाज को सम्मान देकर उन्हें अपना बना लिया है। कायस्थ समाज के महापुरूषों डॉ0 राजेन्द्र प्रसाद और लोकनायक जयप्रकाश नारायण की स्मृति को यादगार बनाने का समाजवादी पार्टी ने ही प्रयास किया है। राजधानी लखनऊ में जेपी इण्टरनेशनल सेंटर जैसी ऐतिहासिक इमारत समाजवादी सरकार ने बनाई जिसे भाजपा ने बर्बाद कर दिया है। कायस्थ समाज के प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि कायस्थ समाज के सहयोग से प्रधानमंत्री जी के निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी से श्री आशुतोष सिन्हा की जीत बहुत महत्वपूर्ण है। उन्हें बधाई देते हुए श्री यादव ने कहा यह जीत ईवीएम पर बैलट की भी जीत है। अखिलेश यादव ने कहा कि सन्2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी। इसके लिए आज से ही मेहनत शुरू कर देनी चाहिए। चुनाव में बहकाने वालों से सतर्क रहकर मतदान करना है। यह याद रखना चाहिए कि भाजपा षडय़ंत्र करने में उस्ताद है। वह झूठ, अफवाह और नफरत की राजनीति करती है। किन्तु अब लोग सावधान हो रहे हैं। मतदाताओं के साथ भाजपा के छल करने के दिन बीत गए हैं। फिर भी जनता से सावधानी अपेक्षित है। यादव ने कहा कि समाजवादी ही विकास का काम कर सकते हैं। भाजपा तो समाजवादी पार्टी के कामों पर अपना ठप्पा लगाती है। समाजवादी पार्टी सरकार में ही जिला मुख्यालयों को फोरलेन सडक़ों से जोड़ा गया। काशी कारीडोर समाजवादी पार्टी की सरकार में ही लागू हुआ था। तब 24 घंटे बिजली वाराणसी में मिलती थी। भाजपा के चार साल हो गए एक यूनिट बिजली का उत्पादन नहीं किया।