केन्द्र ने मांगी रिपोर्ट: ममता की आनाकानी

कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी ने शुक्रवार को कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार को पत्र भेजकर केंद्र जो कर रहा है, वह असंवैधानिक है और उसे ऐसा करने का अधिकार नहीं है। टीएमसी के कल्याण बनर्जी ने कहा, “कानून-व्यवस्था के मुद्दों पर राज्य सरकार सिर्फ राज्य विधानसभा के लिए जवाबदेह है। इस तरह के मामले में कोई दूसरा व्यक्ति सवाल-जवाब नहीं कर सकता, खासतौर पर केंद्र सरकार। यह संविधान का उल्लंघन है।”
कोलकाता में एक संवाददाता सम्मेलन में बनर्जी ने कहा, “भाजपा और केंद्र संघीय ढांचे में हस्तक्षेप की स्थिति उत्पन्न करने की कोशिश कर रहे हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बंगाल सरकार को पत्र भेजकर मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को तलब किया है, यह संघीय ढांचे में हस्तक्षेप है।”