साप्ताहिक हाट बाजार लगाने का विरोध

श्यामल मुखर्जी/दिनेश शर्मा, गाजियाबाद। राष्ट्रीय उद्योग एवं व्यापार मंच की टीम ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर साप्ताहिक पेठ बाजार लगाने का विरोध जताया है। महानगर अध्यक्ष प्रवीण शर्मा ने बताया कि टाउन हॉल के सामने लगने वाले साप्ताहिक बाजार में लोगों की इतनी भीड़ हो जाती है कि कोरोना काल में यह भीड़ शहर के लोगों के लिए ठीक नहीं है। जिस समय 2 गज की दूरी बनाने को कहा जा रहा है उस समय साप्ताहिक बाजार में लोगों की संख्या इतनी हो जाती है कि लोग एक दूसरे से सट कर चलने को मजबूर हैं। ऐसी स्थिति में कोरोना बढऩे की आशंका और बढ़ जाती है। ऐसे बाजारों के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोग एक जगह एकत्रित हो रहे हैं। जिलाधिकारी से निवेदन है कि इस साप्ताहिक बाजार को बंद कराया जाए। इस मौके पर उदयन गर्ग,राजीव शर्मा, कुंजबिहारी, गौरव गर्ग, निशांत गुप्ता आदि मौजूद थे। दूसरी तरफ हाट बाजार लगाने वालों का कहना है कि शहर के केंद्र में रामनगर, तुराबनगर व घंटाघर चोपला तथा सब्जी मंडी आदि मार्केट में जबरदस्त भीड़ रहती है तथा ना तो दुकानदारों द्वारा मास्क लगाया जा रहा है और ना ही ग्राहकों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है फिर हमारे साथ ही पक्षपातपूर्ण रवैया क्यों अपनाया जा रहा है। इससे तो यही लगता है कि बड़ी मछली छोटी मछली को निगलना चाहती है ।