भारत-नेपाल बॉर्डर: 15 से खोलने की कवायद

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस की दस्तक के बाद भारत नेपाल के गौरीफंटा बॉर्डर को मार्च माह में बंद कर दिया गया था। करीब नौ माह से बॉर्डर बंद है। इस बीच गौरीफंटा बॉर्डर पर नेपाली नागरिकों को भारतीय सुरक्षाकर्मी तो एंट्री दे रहे थे लेकिन नेपाल प्रशासन भारतीयों को बॉर्डर क्रॉस करने नहीं दे रहा था। सूत्रों की माने तो 15 दिसंबर से नेपाल प्रशासन भारतीयों के लिए पूर्व की भांति बॉर्डर खोलने जा रहा है। हालांकि भारतीय प्रशासन ने अभी इस सूचना की पुष्टि नहीं की है।
बता दें कि पिछले करीब नौ माह से भारत-नेपाल के गौरीफंटा बॉर्डर बंद होने के चलते बॉर्डर पर स्थित मंडियों में व्यापारी भुखमरी की कगार पर आ पहुंचे हैं। नेपाली नागरिकों का गौरीफंटा बॉर्डर पर आवागमन जारी है लेकिन नेपाली प्रशासन अभी भी भारतीय नागरिकों को पूर्व की भांति देश में इंट्री नहीं दे रहा है। नेपाल शासन प्रशासन के इस रवैया को लेकर हाल ही में व्यापारी नेता रवि गुप्ता ने डीएम को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को देकर गौरीफंटा बॉर्डर पर नेपाल शासन प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने का ऐलान किया था। लेकिन तहसील प्रशासन से परमिशन ना मिलने पर उन्हें अपना धरना स्थगित करना पड़ा था।