नवनिर्मित भवन में ठहरेंगे कैलाश मानसरोवर यात्री

कमल मुखर्जी/दिनेश शर्मा, गाजियाबाद। एनसीआर क्षेत्र गाजियाबाद के पॉश इलाके इंदिरापुरम में कैलाश मानसरोवर भवन का निर्माण सत्तर करोड़ की लागत से किया गया है। यह भवन इंदिरापुरम शक्ति खंड-4 में बनाया गया है। इस भवन के लोकार्पण के साथ-साथ मुख्यमंत्री अन्य परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास भी करेंगे। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के मद्देनजर प्रभारी मंडल आयुक्त रितु माहेश्वरी, एडीजी मेरठ जोन राजीव सब्बरवाल, आईजी प्रवीण कुमार ने निरीक्षण कर कार्यक्रम की तैयारियों से लेकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा पूर्व में ही ले लिया गया है। कार्यक्रम में 400 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। प्रभारी मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने बताया कि कैलाश मानसरोवर यात्रा को जाने वाले यात्रियों के अलावा चार धाम यात्रा पर जाने वाले यात्रियों के ठहरने के लिए भी भवन का उपयोग किया जाएगा। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने बताया कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर पूरी तैयारियां हो चुकी है। कार्यक्रम में कोविड-19 प्रोटोकॉल के चलते 400 लोगों के शामिल होने की व्यवस्था की गई है। करीब 70 करोड़ की लागत से तैयार कैलाश मानसरोवर भवन का निर्माण वर्ष 2017 में शुरू हुआ था। नो हजार वर्ग मीटर क्षेत्र में बने इस भवन में करीब 280 यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था की गई है। आपको ज्ञात होगा कि उक्त भवन का निर्माण पहले हज हाउस के नजदीक बनाने के लिए स्थान का चयन किया गया था लेकिन बाद में स्थान परिवर्तन कर इंद्रापुरम क्षेत्र चुना गया।