गोवा पंचायत चुनाव में भी बीजेपी का जलवा

डेस्क। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने हैदराबाद, राजस्थान में हुए चुनावों में शानदार प्रदर्शन करने के बाद गोवा के जिला पंचायत चुनाव में भी बढ़त बना ली है। गोवा में पंचायत चुनाव के नतीजे आज घोषित किए जा रहे हैं। इसके लिए राज्य भर के 15 केंद्रों पर मतगणना जारी है। शनिवार को 48 निर्वाचन क्षेत्रों में जिला पंचायत चुनाव हुए थे। राज्य में मतदान में 56.82 फीसद मतदान हुआ था। गोवा राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, उत्तरी गोवा जिले में 58.43 फीसद और दक्षिण गोवा जिले में 55 फीसद मतदान हुआ। बीजेपी ने मतगणना के शुरुआती रुझानों में बढ़त बनाई है। पार्टी ने 21 सीटों में से 13 पर जीत दर्ज की है, जिसे अब तक कांग्रेस ने दो सीटों के साथ दूसरे स्थान पर छोड़ दिया है, जबकि निर्दलीय पांच सीटें हासिल की हैं और एक सीट महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी को मिली है।पार्टी अन्य छह सीटों पर भी आगे चल रही है, जिसके लिए मतगणना शुरू हो गई है। आम आदमी पार्टी को अपना खाता खोलना बाकी है।