साप्ताहिक बाजार में कोरोना नियम हुए तार-तार

गाजियाबाद। जनपद के टाउन हॉल से लेकर महामेधा बैंक के सामने तक मेरठ रेहड़ी पटरी वालों की ओर से लगाए जाने वाले साप्ताहिक बाजार के कारण रविवार को स्थानीय नागरिकों एवं दुकानदारों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। नगर निगम के अधिकारियों पुलिस एवं प्रशासन को बार-बार अवगत करवाने के बावजूद अभी तक इन पर कोई कार्यवाही नहीं की गई। जैसा की फोटो में दिख रहा है, इस साप्ताहिक बाजार में कोरोना के नियमों की धज्जियां उड़ाई जाती हैं। आरोप है कि स्थानीय पुलिस पर साप्ताहिक बाजार वालों के द्वारा की गई धन लक्ष्मी की कृपा से सब कुछ धीरे से मैनेज हो जाता है और तमाम बातें, तमाम शिकायतें अनसुनी कर दी जाती हैं । क्या यहां की जनता, शासन, प्रशासन सभी कोरोना महामारी के प्रति बिल्कुल उदासीन हो गए हैं।