आन्ध्रा सरकार पर्यटन पर लायी नयी नीति

अमरावती। आंध्रप्रदेश सरकार राज्य को विश्वस्तरीय पर्यटन स्थल बनाने के लिए पर्यटन के प्रति नये दृष्टिकोण और बदलाव हेतु विभिन्न पहल के साथ एक नयी नीति लेकर आयी है।
आंध्रप्रदेश पर्यटन नीति, 2020-25 का लक्ष्य पर्यटन के लगातार बदलते स्वरूप को ध्यान में रखते हुए सशक्त पर्यटन ढांचा खड़ा करना एवं सभी संबंधित पक्षों के बीच जिम्मेदार पर्यटन पद्धतियों को बढ़ावा देना है।शुक्रवार को यहां राज्य मंत्रिमंडल ने नयी नीति को मंजूरी दी जिसमें कुछ प्रोत्साहनों के साथ निजी निवेश को आकर्षित करने की कोशिश की गयी है।इस नीति के तहत सरकार की योजना में मुख्य बात राज्य में अहम पर्यटन स्थलों पर पंचसितारा एवं सातसितारा रेस्तराओं एवं होटलों का विकास करना है।सबसे पहले कडप्पा में गांडिकोटा में ऐसी सुविधा होगी क्योंकि मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी अपने गृह जिले में इसका विकास करने को इच्छुक है। गांडिकोटा भारत की भव्य घाटी के रूप में प्रसिद्ध होता जा रहा है।।उसके अलावा होर्सली हिल्स, नागार्जुन सागर, रूसिकोंडा (विशाखापट्टनम), तिरूपति, पोलावरम समेत 13 अन्य स्थान भी पंचसितारा एवं सातसितारा रेस्तराओं एवं होटलों के विकास के लिए चिह्नित किये गये हैं।