किसान संवाद के लिए यूपी बीजेपी ने झोंकी ताकत

लखनऊ। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस 25 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के किसान संवाद कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भाजपा संगठन और सरकार दोनों जुटे हैं। राज्य में भाजपा के सभी संगठनात्मक मंडलों के साथ ही 2500 से अधिक स्थानों पर पार्टी कार्यकर्ता और आमजन डिजिटल माध्यमों से किसान संवाद कार्यक्रम से सामूहिक रूप से जुड़ेंगे। शनिवार को भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह तथा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कार्यक्रम की सफलता के लिए पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठकें की।
प्रदेश प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष ने गोरखपुर, काशी, ब्रज व पश्चिम क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्षों व विधायकों के साथ वर्चुअल माध्यमों से संवाद किया। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार गांव, गरीब व किसानों के लिए समर्पित है। उन्होंने किसानों के हित में जितना कार्य मोदी सरकार कर रही है, उतना पहले हुआ होता है तो आज किसानों की स्थिति काफी बेहतर होती। यूपीए सरकार के कार्यकाल में 2013-14 में कृषि बजट में 21933 करोड़ रुपये दिए गए थे वहीं मोदी सरकार ने 2020-21 में छह गुना यानि 134399 करोड़ रुपये का बजट दिया है।