सरकार बंद करे दमनकारी नीति नहीं सडक़ जाम: बाबा टिकैत

श्यामल मुखर्जी/दिनेश शर्मा, गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश व दिल्ली सीमा पर लगातार चल रहे किसान आंदोलन में भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने यूपी पुलिस को चेताया कि वह किसानों को बेवजह परेशान ना करें। उनकी लड़ाई किसी प्रदेश सरकार के खिलाफ नहीं है। सभा में उन्होंने कहा कि रविवार सुबह 11:00 से 1:00 तक इस आंदोलन में शहीद हुए शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। उन्होंने आरोप लगाया कि यूपी सरकार हमारे किसानों को यहां आने से बेवजह रास्ते में रोक रही है और जुर्माना लगा रही है। हमारा आंदोलन केंद्र सरकार के खिलाफ है ना की किसी राज्य सरकार के खिलाफ। बाबा टिकैत ने कहा कि यूपी गेट पर उनका आंदोलन पूरी तरह शांति से चल रहा है लेकिन यूपी की पुलिस इस आंदोलन स्थल पर अपने घरों से आने वाले किसानों को बेवजह परेशान कर रही है यह ठीक नहीं है। इस बीच कुछ किसानों ने कहा कि आंदोलन में आने वाली गाडिय़ों का पुलिस द्वारा जबरन चालान किया जा रहा है। पुलिस वाले यहां आई गाडिय़ों के नंबर ले लेते हैं और घर पर चालान भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस तरह की दमनकारी नीतियां बंद नहीं हुई तो उन्हें सडक़ें जाम करनी पड़ेगी।