सरकार का आदेश पैसा बैंक में जमा करें: बैंकों में पैसा सुरक्षित नहीं

श्यामल मुखर्जी/दिनेश शर्मा, गाजियाबाद। साइबर अपराधियों ने आईटीबीपी के चालक व बिल्डर समेत चार लोगों के खाते से 98 हजार उड़ा लिए। पीडि़तों को ठगी का पता तब चला जब उनके मोबाइल पर मैसेज आया । पुलिस ने सभी मामलों की रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है । शहर कोतवाली में अमरोहा निवासी पंकज सिंह ने बताया कि वह भारत तिब्बत सीमा पुलिस में चालक के पद पर तैनात है। उनका खाता एसबीआई में है। साइबर अपराधियों ने उसके खाते से ₹20 हजार निकाल लिए। मोबाइल पर मैसेज आने पर घटना का पता चला । पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। इसके अलावा कवि नगर थाना क्षेत्र के चिरंजीव विहार निवासी सुधीर कुमार पेशे से बिल्डर हैं। उनका खाता गोविंदपुरम स्थित एचडीएफसी बैंक में है। खाते से साइबर अपराधियों ने ₹20 हजार उड़ा लिए। मोबाइल पर मैसेज आने पर ठगी का पता चला । इस संबंध में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इसके अलावा साहिबाबाद के भोपुरा निवासी अजय सिंह हरियाणा में स्थित प्रिंटिंग प्रेस में काम करते हैं। उनका खाता कोतवाली घंटाघर चौधरी मोड स्थित एक्सिस बैंक में है। उनके खाते से ₹50 हजार निकाल लिए जिस समय नकदी निकाली गई वह प्रिंटिंग प्रेस में थे । इसी दौरान उनके मोबाइल पर मैसेज आया तब उन्हें घटना का पता चला । इसके अतिरिक्त थाना कविनगर क्षेत्र के कृष्णा एंक्लेव निवासी पवन कुमार ने बताया कि वह आरबीएल क्रेडिट कार्ड धारक है। साइबर अपराधियों ने उनके खाते से ₹8 हजार निकाल लिए हैं ।
इन सब साइबर अपराधियों द्वारा बैंक खातों से पैसे निकाले जाने की घटनाओं से स्थानीय नागरिकों में बहुत रोष है । उनका कहना है कि सरकार कहती है पैसा बैंक में जमा करो । विदेशों की नकल पर डिजिटल लेन-देन करो दूसरी तरफ साइबर अपराध को सरकार रोकने में नाकाम हो रही है । सरकार को पहले अपना सिस्टम विदेशों की तर्ज पर मजबूत, सुरक्षित व अभेद बनाना चाहिए तभी जनता को इसे अपनाने के लिए कहना चाहिए लेकिन सरकार बिना सुरक्षित तैयारी के योजना लागू कर देती है जिसका खामियाजा निर्दोष जनता को भुगतना पड़ रहा है । सरकार इससे बेखबर व अनजान है