खडख़ड़ी गैंग: मुकदमा दर्ज करने के कोर्ट द्वारा आदेश पारित

श्यामल मुखर्जी,गाजियाबाद। गाजियाबाद के लोनी इलाके के खडख़ड़ी गैंग के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज करने के आदेश अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट द्वारा आदेश पारित किए गए हैं। इस संबंध में पीडि़त द्वारा अधिवक्ता खालिद खान की तरफ से न्यायालय में एक याचिका पेश की गई थी। अधिवक्ता ने बताया कि लोनी के मोहम्मद सलीम ने करीब 3 साल पहले दिव्या एडवोकेट से प्रेम विवाह किया था और मई 2020 में दिव्या की खडख़ड़ी गैंग द्वारा हत्या कर दी गई थी। दिव्या की सगी बहन दुर्गा देवी ने खडख़ड़ी गैंग व पुलिस से साजिश कर सलीम को ही दिव्या की हत्या में जेल भिजवा दिया था और पुलिस से साजिश करके सलीम की प्रॉपर्टी की सात फाईले बिना न्यायालय के आदेश के धोखाधड़ी से ले ली गई जिसके बाद अपने को इन जमीनों का हिस्सेदार बताते हुए मोहम्मद सलीम की 30 बीघा जमीन पर दुर्गा व खडख़ड़ी गैंग ने मिलकर प्लॉटिंग शुरू कर दी थी। 25 अक्टूबर 2020 को जब मौके पर सलीम के बेटो ने प्लाटिंग रोकने का प्रयास किया तो खडख़ड़ी गैंग ने दुर्गा के इशारे पर जान से मारने की धमकी दी और फाइलें लौटाने से इनकार कर दिया। इनके अलावा अवैध प्लाटिंग को रोकने के बदले में गैंग द्वारा फिरौती की मांग भी की गई। पुलिस द्वारा इस संबंध में कोई कार्रवाई न करने पर पीडि़त ने अधिवक्ता खालिद खान के माध्यम से एक याचिका अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय में पेश की गई है जिस पर सुनवाई कर न्यायालय द्वारा गैंग के खिलाफ केस दर्ज करने के आदेश पारित किए गए हैं।