प्रेसीडेंट को राहुल ने सौंपा 2 करोड़ हस्ताक्षर का ज्ञापन

नई दिल्ली। जारी किसान आंदोलन के बीच अब विपक्ष भी सडक़ पर आ गया है। गुरुवार को कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी के नेतृत्व में पार्टी के वरिष्ठ नेता गुरुवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिले और दो करोड़ किसानों के हस्ताक्षरों के साथ ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपने के बाद राहुल गांधी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि इन कानूनों से मजदूरों और किसानों का नुकसान होने वाला है और इस देश में लोकतंत्र अब सिर्फ खयालों में है। राहुल गांधी के अलावा गुलाम नबी आजाद और अधीर रंजन चौधरी जैसे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी राष्ट्रपति से मिलने पहुंचे थे।दरअसल, पहले कांग्रेस नेता विजय चौक से मार्च निकालकर राष्ट्रपति भवन तक पहुंचने वाले थे लेकिन इसकी परमिशन न मिलने और फिर प्रियंका गांधी को हिरासत में लिए जाने के सवाल पर राहुल गांधी ने यह कहा कि देश में कोई लोकतंत्र नहीं है, यह सिर्फ खयालों में हो सकता है लेकिन असल में नहीं है।राहुल गांधी ने आगे कहा कि मोदी पूंजीपतियों के लिए पैसे बना रहे हैं। जो भी उनके खिलाफ खड़ा होने की कोशिश करेगा, उसे आतंकी कहा जाएगा- चाहे किसान हो, मजदूर हो या मोहन भागवत ही क्यों ना हों।