कोरोना वैक्सीन: चार राज्यों में होगा ड्राय रन

नई दिल्ली। जनवरी से देश में कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण अभियान शुरू हो जाए, इसके लिए केंद्र सरकार चार राज्यों- में टीकाकरण का ड्राय रन शुरू करने जा रही है। पंजाब, असम, आंध्र प्रदेश और गुजरात में कल से टीकाकरण का ड्राय रन शुरू होगा। टीकाकरण का अभ्यास दो दिनों के लिए लगातार 28 और 29 दिसंबर को प्रत्येक दो जिलों में चलेगा।
इस पूरी प्रक्रिया में कोई वैक्सीन शामिल नहीं होगी, इसमें केवल योजना की व्यवहार्यता की जांच होगी. जहां को-विन सह- ऐप के जरिए वास्तविक समय की निगरानी करना शामिल है। बता दें कि अभी तक भारत में आपातकालीन उपयोग के लिए किसी भी वैक्सीन को मंजूरी नहीं मिली है. लेकिन इस दौड़ में कई दावेदार हैं और भारत में टेस्ट और सीरम इंस्टीट्यूट द्वारा निर्मित ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राज़ेनेका वैक्सीन सब में आगे चल रही है।
एक बार जब यूके ड्रग रेगुलेटर वैक्सीन को अपनी मंजूरी दे देता है, तो केंद्रीय ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन की एक बैठक आयोजित करने की संभावना है जहां विवरण की समीक्षा की जाएगी और मूल्यांकन के बाद मंजूरी दी जाएगी।कोविड -19 टीकाकरण के लिए, राज्य प्रतिरक्षण अधिकारियों, कोल्ड चेन अधिकारियों, सूचना, शिक्षा और संचार अधिकारियों और विकास भागीदारों के राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षण के दौरान 2,360 प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया गया था।