गूगल देगी 10 रुपये में ऐप

google
नई दिल्ली। प्रौद्योगिकी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी गूगल ने अपने ऐप स्टोर में 10 रुपये में ऐप उपलब्ध कराने की सुविधा की पेशकश की है। इसके जरिये गूगल को भारत में भुगतान कर ऐप इस्तेमाल को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी।
गूगल प्ले के जरिये उपयोक्ताओं तक पहुंचने के वास्ते डेवलपर्स के लिए भारत लगातार एक प्रमुख वृद्धि संभावनाओं वाला स्थान बना हुआ है। हमें आपसे इसकी प्रतिक्रिया मिलनी चाहिए, हमारे वैश्विक डेवलपर समुदाय से- आपके ऐप और गेम के लिए भारत में कितना शुल्क वसूला जाना चाहिए और इसमें कितना लचीलापन होना चाहिए।