कानपुर में एलियन देखने की गुत्थी उलझी

alien-captured-

जनसंदेश न्यूज नेटवर्क
कानपुर। उद्योगों का शहर कहे जाने वाले कानुपर में कथित तौर पर एलियन देखने का मामला उलझ गया है। आईटी जानकारों का कहना है कि यह केवल बकवास है वहीं अपने मोबाइल से एलियन की तस्वीर खींचने वाला बच्चा अभिजीत चर्चा का विषय बना है। पिछले हफ्ते अपने घर की छत पर कथित तौर पर यूएफओ देखने वाले बच्चे ने दावा किया है कि मंगलवार दोपहर उसने एलियन देखा। इसका फोटो उसने अपने मोबाइल से क्लिक किया है। बच्चे को महसूस हुआ कि कोई उसे खींच रहा है। उसके पिता का दावा है कि वे लोग बेहद डरे हैं और बच्चे की सलामती चाहते हैं।
वहीं आईआईटी के प्रफेसर देबोपम दास के अनुसार, यह बकवास है। या तो स्मार्ट फोन हैक किया गया है या मोबाइल के सॉफ्टवेयर से छेड़छाड़ की गई है। श्याम नगर के अभिजीत गुप्ता (11) ने दावा किया था कि 24 जून को उसने घर की छत से उडऩतश्तरी का फोटो क्लिक किया था। आईआईटी ने फोटो के आधार पर तभी यह दावा खारिज कर दिया था।