खिलाडिय़ों को तोहफा देंगे योगी

लखनऊ। अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर राज्य का नाम ऊंचा करने वाले खिलाडिय़ों को प्रदेश के सर्वोच्च खेल पुरस्कार ‘लक्ष्मण’ और ‘रानी लक्ष्मीबाई’ से सम्मानित करने की तैयारी जोरों से चल रही है। कोरोना संक्रमण काल में अवसाद में आए खिलाडिय़ों के लिए नए साल पर राज्य सरकार का यह बड़ा तोहफा होगा। इस पुरस्कार के लिए राज्य भर के करीब तीन दर्जन महिला एवं पुरुष खिलाडिय़ों ने सामान्य एवं वेटरन वर्ग में आवेदन किया है। इस पुरस्कार से मुख्यमंत्री खिलाडिय़ों को सम्मानित करते हैं।
भारत सरकार के अर्जुन पुरस्कार की तर्ज पर राज्य सरकार ने 1975 में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले राज्य के महिला एवं पुरुष खिलाडिय़ों ‘लक्ष्मण पुरस्कार’ से सम्मानित करने की शुरुआत की थी। साल 2000 में महिला खिलाडिय़ों को ‘रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार’ से सम्मानित किया जाने लगा। कोरोना संक्रमण के कारण पूरे राज्य में खेल गतिविधियां ठप हो गईं। ऐसे में इस पुरस्कार को दिए जाने की संभावना कम हो गई। खेल निदेशक डा. आरपी सिंह ने नवम्बर में खिलाडिय़ों से इन पुरस्कारों के लिए आवेदन मांगे तो उन्हें उम्मीद बंधी की ये पुरस्कार उन्हें मिलेंगे।