पूर्व मंत्री गायत्री के आवास पर ईडी का छापा

आशुतोष मिश्र, अमेठी। दुष्कर्म के मामले में जेल में निरुद्ध पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। बुधवार की सुबह अमेठी आवास विकास स्थित उनके आवास पर ईडी की टीम ने छापेमारी की। लगभग 3:30 घंटे ईडी के सदस्यों ने घर की तलाशी ली।
पूर्व कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति ने आवास विकास कॉलोनी अमेठी में मकान बनाया है। बुधवार की सुबह लगभग 7:00 बजे इलाहाबाद नंबर की गाडिय़ां आवास पर पहुंची। गाडिय़ों में मौजूद लगभग आधा दर्जन सदस्य घर के अंदर घुस गए। उनके साथ अमेठी थाने के पुलिस के जवान भी थे। सूत्रों ने बताया कि प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने छापेमारी की। टीम के सदस्यों ने अभिलेख खंगाला। इससे पहले भी आवास विकास कॉलोनी स्थित इस आवास पर सीबीआई की टीम ने छापेमारी की थी। हालांकि जिला प्रशासन इस संबंध में कुछ भी कहने को तैयार नहीं है।