आस्था एवं पर्यटन का संगम बनेगा कैलाश मानसरोवर भवन

साहिबाबाद। कोरोना काल में विगत कुछ महीनों तक देश एवं दुनिया की अन्य जगहों के साथ गाजियाबाद की जनता ने भी लगातार अनेकों दुश्वारियां झेली हैं । जनपद में चलने वाली विकास की गतिविधियां बेशक कुछ हद तक बाधित रही हो परंतु साल 2020 में इंदिरापुरम में कैलाश मानसरोवर भवन का रिकॉर्ड समय के अंदर बंद कर तैयार हो जाना तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा विधिवत इसका उद्घाटन किया जाना वास्तव में एक उपलब्धि है । अब आस्था का यह प्रतीक वाराणसी की तर्ज पर जल्द ही एक लोकप्रिय पर्यटन केंद्र बनने जा रहा है । एक और जहां साल 2020 को करुणा काल के रूप में जाना जाएगा वहीं इस साल का अंत गाजियाबाद के लिए ऐतिहासिक एवं उपलब्धियों से भरा माना जाएगा । विदित हो कि दिसंबर माह में इस के लोकार्पण के समय ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह स्पष्ट कर दिया था कि जल्द ही कैलाश मानसरोवर भवन आस्था के साथ साथ पर्यटन एवं रोजगार सृजन का भी एक केंद्र बनेगा । जिस प्रकार प्रदेश सरकार ने अयोध्या एवं वाराणसी को पर्यटन केंद्र के तौर पर विकसित करने का बीड़ा उठाया है उसी प्रकार गाजियाबाद को भी प्रदेश सरकार द्वारा एक पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने की योजना है ।