ड्रैगन की नयी चाल: पानी के भीतर ड्रोंस का बेड़ा

नई दिल्ली। भारत समेत अपने पड़ोसी देशों के साथ चीन की चालबाजी किसी से छिपी हुई नहीं है। इस वजह से ड्रैगन को कई देशों से फटकार भी मिल चुकी है। पूर्वी लद्दाख में भारतीय सेना से बुरी तरह से मात खाने के बाद अब चीन भारत के खिलाफ एक और साजिश रचने में लग गया है। दरअसल, हिंद महासागर में चीन ने अंडर वॉटर ड्रोन्स का बेड़ा तैनात किया है। यह महीनों तक काम कर सकते हैं और नौसेना को खुफिया जानकारी पहुंचा सकते हैं। इन वॉटर ड्रोन्स का नाम सी विंग (हेयी) ग्लाइडर है। रक्षा विश्लेषक एचई सटन ने यह दावा किया है। प्रतिष्ठित फोब्र्स मैगजीन के लिए लिखते हुए सटन ने कहा कि ये समुद्री ग्लाइडर्स, जिसे चीनी ‘एन मस्से’ को तैनात कर रहे हैं, एक प्रकार का अनक्रीडेड अंडरवॉटर व्हीकल (यूयूवी) है। इसने फरवरी तक 3,400 से अधिक ऑब्सर्वेशन किए थे। सरकारी सत्रों का हवाला देते हुए सटन ने कहा कि ये ग्लाइडर्स ठीक उसी तरह के हैं, जिसे अमेरिकी नेवी ने तैनात किया था और साल 2016 में बीजिंग द्वारा सीज कर लिया गया था। सटन ने लिखा, “यह काफी आश्चर्य की बात है कि चीन अब हिंद महासागर में इस प्रकार के यूयूवी एन मास्क को तैनात कर रहा है। चीन ने आर्कटिक में एक आइस ब्रेकर में भी सी विंग को तैनात किया है।” डिफेंस एक्सपर्ट के अनुसार, पिछले साल दिसंबर की रिपोर्ट से पता चलता है कि हिंद महासागर के मिशन में 14 को तैनात किया गया था, लेकिन सिर्फ 12 का ही इस्तेमाल किया जा सका।